INTEL और AMD में क्या अंतर है?

क्या आप जानते है कि INTEL और AMD में क्या अंतर है ? 


टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज कंप्यूटर एक आवश्यक चीज बन गया है। पढाई हो या व्यापार कंप्यूटर की आवश्यकता हर जगह पर है। लेकिन कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी का विकास पिछले 2 दशक में तेजी से हुआ है।

इसलिए पिछली पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी कम ही है।

कंप्यूटर की सही समझ नहीं होने के वजह से कंप्यूटर खरीदते वक्त यह समझ नहीं आता है की कौन सा कंप्यूटर उनके लिए सही रहेगा। और किस तरह का कंप्यूटर उन्हें खरीदना चाहिए।

कंप्यूटर में सबसे मुख्य पार्ट उसका प्रोसेसर होता है। और बाजार में जब  कंप्यूटर खरीदने जाते है तो दुकानदार 2 ऑप्शन बताता है की या तो इंटेल कंप्यूटर लें या फिर AMD।



अब इन दोनों तरह के कंप्यूटर में क्या फर्क है यह जानना आपके लिए बेहद जरुरी है ।

इसके बाद ही आप इन दोनों में से सही कंप्यूटर का चुनाव कर पाएंगे।

तो आइये जानते है INTEL और AMD में क्या अंतर है और कौन  सा कंप्यूटर आपके लिए बेहतर रहेगा।

INTEL और AMD में अंतर जाने इससे पहले हमारे लिए यह जानना जरुरी है की प्रोसेसर क्या है और उसका क्या काम है।

प्रोसेसर क्या है:


प्रोसेसर एक चौकोर आकार की चिप होती है। और यह चिप मदरबोर्ड पर कनेक्टर्स के जरिये जुडी होती है।

इस चिप में लगातार प्रोसेसिंग चलती रहती है इसलिए इसे ठंडा बनाये रखने के लिए इस पर एक फैन लगा होता है। जो इसमें पैदा हुई हीट को बाहर निकालता रहता है। और प्रोसेसर को ठंडा बनाये रखता है।

जिससे की यह बिना हैंग हुए सही तरह से काम कर पाता है ।

अगर फैन ना हो तो आपका प्रोसेसर पिघल कर खराब भी हो सकता है । इसलिए प्रोसेसर पर फैन को लगाया जाता है।

प्रोसेसर क्या काम करता है:


प्रोसेसर कंप्यूटर के दिमाग की तरह काम करता है। यह प्रोसेसर मदर बोर्ड पर लगा होता है और इसका मुख्य काम जो भी कमांड कंप्यूटर को दी जाती है उनको प्रोसेस करके आउटपुट( output) देना होता है।

जैसे की अगर हम कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेर को ओपन करने के लिए क्लीक करते है तो कंप्यूटर का दिमाग यानि की प्रोसेसर इनपुट की कमांड लेता है और सॉफ्टवेयर को ओपन करता है।  जो की कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देता है |

इस पूरी प्रक्रिया को कंप्यूटर को प्रोसेसर ही कमांड करता है।

कंप्यूटर का प्रोसेसर एक ही समय में कई गणना करता रहता है। इसलिए एक ही समय में आप अलग अलग विंडो में कई तरह के सॉफ्टवेयर पर काम कर पाते है।

आज के समय में केवल कंप्यूटर ही नहीं लैपटॉप, मोबाइल, स्मार्ट टीवी में भी प्रोसेसर लगा होता है जो की इन गैजेट्स में हमसे इनपुट लेकर  प्रोसेसिंग का काम कर हमें आउटपुट प्रदान करता है।

तो अब तो आप को पता लग ही गया होगा की प्रोसेसर हमारे कंप्यूटर में किस तरह काम करता है।

आइये अब जानते है INTEL और AMD प्रोसेसर के बारे में।

प्रोसेसर की दुनिया में INTEL सबसे पहली कंपनी है जिसने प्रोसेसर का निर्माण किया था। INTEL कम्पनी ने सन 1971 में सिंगल चिप माइक्रो प्रोसेसर डिजाइन किया था।

और इसके बाद लगातार अपने प्रोसेसर में कम्पनी सुधार करती गयी। जिससे प्रोसेसर का आकर छोटा होता गया और उसकी स्पीड बढ़ती गयी।

आज के  समय में इंटेल आज अधिकतर कम्पनियो को कंप्यूटर लैपटॉप के लिए प्रोसेसर बनाकर देती है। और आज कंप्यूटर की दुनिया में INTEL की बादशाहत है।

INTEL के अलावा AMD प्रोसेसर की भी डिमांड है, लेकिन यह INTEL के मुकाबले कम बिकते है।

INTEL और AMD में क्या अंतर है:

प्राइस


बात अगर प्राइस की की जाये तो INTEL प्रोसेसर AMD प्रोसेसर की तुलना में महंगे होते है।

एक ही कॉन्फिग्रेशन (configuration) के AMD प्रोसेसर INTEL प्रोसेसर की तुलना में काफी सस्ता होता है।

इसकी वजह INTEL प्रोसेसर की अच्छी क्वालिटी और विश्वसनीयता है।

प्रोसेसिंग

INTEL कम्पनी ने अपने प्रोसेसर की गुणवत्ता सुधारने पर कई दशक से लगातार काम कर रही है। इसलिए INTEL के प्रोसेसर की स्पीड AMD की तुलना में अच्छी होती है।

लेकिन ऐसा नहीं है की यह सही काम नहीं करते है यह भी सही  काम करते है लेकिन INTEL से बेहतर नहीं।

आपके नार्मल वर्क के लिए AMD प्रोसेसर एक सिमित बजट में एक अच्छा विकल्प हो सकता है |


इसलिए लैपटॉप के लिए INTEL के प्रोसेसर ही फायदेमंद होते है।

हीटिंग

जैसा की हमने ऊपर जाना की AMD प्रोसेसर अधिक मात्रा में एनर्जी यूज़ करते है इसलिए ये गरम भी जल्दी होते है।

लेकिन INTEL के प्रोसेसर को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है की यह बहुत कम एनर्जी का उपयोग करते है, जिससे यह हीट काम पैदा करते है।

इसलिए ओवरऑल देखा जाये तो परफॉर्मेंस के हिसाब से INTEL के प्रोसेसर को खरीदना अधिक फायदेमंद रहेगा।

लेकिन अगर आपका बजट कम है और आप कंप्यूटर का केवल नार्मल ही उपयोग करना चाहते है, तो आप AMD प्रोसेसर खरीद सकते है।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बतायें। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.